Coronavirus: देशभर में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, जिम बंद रखने के निर्देश|वनइंडिया हिंदी

2020-03-16 6,522

Coronavirus: Union Health Ministry official said important measures including closing of schools, swimming pools, malls, allow employees to work from home,less use of public transport, 1 meter distance between people should be maintained till 31st March.

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास में जुटी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस जानलेवा वायरस पर लगाम को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं।

#coronavirusindia #Coronavirus #COVID-19

Videos similaires